Friday, August 28, 2009

नाटककार सुरेन्द्र वर्मा और स्त्री के नये तेवर


सुरेन्द्र वर्मा नाट्य साहित्य के क्षेत्र में स्थापित एक ऐसे नाटककार व रंगकर्मी हैं जिन्होंने सांस्क़ृतिक परम्परा से शक्ति ग्रहण कर वर्तमान की समस्याओं को अभिनय की संभावनाओं में पिरोकर प्रस्तुत किया है।''काम'' वर्णन को हीन मानने वाली मानसिकता के विरोध में एक ऐसी रंगभाषा का निर्माण करते हैं जो ''काम'' की महनीयता को रंग-क्षेत्र में स्थापित करती है ।नाटककार इस भौतिक जगत की अनुभूतियों को नाटक की कथावस्तु के रूप में चयनित करता है।स्त्री की पीड़ा,आकांक्षा,अनुभूति व द्वन्द्व को वे विशेष स्थान देते हैं।मूक गुड़िया की भांति जीवन की अवहेलना करके अपनी समस्त सूक्ष्म भावनाओं की तिलांजलि देनेवाली स्त्री उनके नाटकों की नायिका नहीं हैं।आदर्शों को ही सत्य मानने वाली व्यवस्था को वे झकझोर देते हैं और हर परम्परा पर नए सिरे से विचार करने के लिए बाध्य करते हैं। उनके नाटकों मे चरित्र अपनी सम्पूर्ण द्रढ़ता के साथ उभरकर अपने क्रिया व्यापारों से नाटक को जीवंतता प्रदान करते हैं तथा अपना चहुंमुखी विकास करके दर्शक/पाठक तक अर्थ को सम्प्रेषित करते हैं।रंगभाषा और रंग व्याकरण की गहरी समझ उनके नाटकों के भीतर अर्थ की व्यंजनाओं में देखी जा सकती है.रूढ़ीवादी परम्परा के अस्वीकार के साहस और क्लीवता का विरोध करने के संदर्भ में उन्हें जयशंकर प्रसाद के समानांतर देखा जा सकता है.

5 comments:

वाणी गीत said...

बधाई ...शुभकामनायें ..!!

शरद कोकास said...

क्या ये सुरेन्द्र वर्मा मुझे चान्द चाहिये वाले सुरेन्द्र वर्मा है?

Yogesh Verma Swapn said...

rahul ji, aaj mere blog ko ek varsh poora hua, aap mere blog ki pratham post ke tippnikaar hain, aapke protsahan aur hausla afjai se main aaj ek varsh poora kar saka hun aapka hriday se aabhari hun. dhanyawaad.

संजय स्वदेश Sanjay Swadesh said...

dear shri rahul sir,
namskar,
blogvani me aapka blog dekh khushi huwa. par hamare computer me aapka blog khul to gya par padha nahi ja saka, font ki problem hue.
kisi dusare computer par phir padhata hun.
aur kaise hain aur kaha hain.
sanjay kr sah
chief reporter
dainik 1857
nagpur

संजय स्वदेश Sanjay Swadesh said...

dear shri rahul sir,
namskar,
blogvani me aapka blog dekh khushi huwa. par hamare computer me aapka blog khul to gya par padha nahi ja saka, font ki problem hue.
kisi dusare computer par phir padhata hun.
aur kaise hain aur kaha hain.
sanjay kr sah
chief reporter
dainik 1857
nagpur